झांसी। जिले के रक्सा थाना क्षेत्र में एक अधेड़ महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। आरोप है कि मृतका को दो दिन पहले वैक्सीन लगी थी, तभी से उसकी तबियत खराब हो गई थी। जबकि डाक्टर हार्टअटैक से मौत होने की संभावना व्यक्त कर रहे हैं। मौत की वास्तविकता जानने के लिए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। जिसके बाद जांच के लिए बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है।

झांसी जिले के रक्सा थाना क्षेत्र निवासी लगभग 45 वर्षीय हीरा पत्नी हरिदयाल नगर निगम में संविदा सफाई कर्मचारी थी। महिला के पति टैक्सी चालक हरिदयाल का आरोप है कि उसकी पत्नी ने 22 फरवरी को पैरामेडिकल में कोविड वैक्सीन लगवाई थी। इसके बाद जब वह घर लौटी तो घबराहट और पेट दर्द की शिकायत होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार न होने पर हीरा को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हीरा की मौत वैक्सीन लगने हुई या फिर इसके पीछे कोई और कारण है प्रश्न बना हुआ है। फिलहाल पुलिस ने मृतका की मौत का स्पष्ट कारण जानने के लिए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा। उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष अशोक प्याल का कहना है कि महिला सफाई कर्मचारी की मौत पर जिला प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया। जबकि सफाई कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने से पहले स्वास्थ्य परीक्षण और जांच की जाना चाहिए थी।