झांसी। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी के अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि जीएसटी की विसंगतियों को दूर करने हेतु एक लाख हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा जाएगा। बताया गया कि जीएसटी को लेकर आ रही लगातार परेशानियों से व्यापारी को अब व्यापार करना दुर्लभ हो गया है। अब तक जीएसटी में 950 से ज्यादा संशोधन हो चुके हैं ऐसे में व्यापारी असमंजस की स्थिति में है। जीएसटी की समस्याओं को लेकर व्यापारियों को इनपुट क्रेडिट मिलने में भी समस्या आ रही है। जीएसटी के नियमों को लेकर ऐसा लगता है कि अब देश में बना इपेक्टर राज लागू होने वाला है ऐसे में सरकार से अनुरोध किया जाएगा कि एक देश एक नियम को लेकर जीएसटी लगाया जाए एवं जीएसटी को सही स्वरूप दिया जाए इस संदर्भ में देश के प्रधानमंत्री को एक लाख व्यापारी हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भेट करने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अरुण गुप्ता, कैट के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह दांगी, संयोजक प्रदीप गुप्ता, सुभाष गंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय खुराना, छावनी व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज विजय, महामंत्री विजय गुप्ता, मृत्युंजय तिवारी, सरदार कृपाल सिंह, रितेश गंदी, कृष्णा राय, राजीव डेगरे, चौधरी साहिल, अंकुर बट्टा, राजीव द्विवेदी, निसार अहमद गुड्डू, सतीश जैन, मोहम्मद इम्तियाज, अमजद मोनू उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महानगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला एवं आभार युवा जिला अध्यक्ष मनीष रावत ने व्यक्त किया।