झांसी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम की श्रंखला में सीनियर इंस्टिट्यूट, झाँसी में आयोजित समारोह में सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिला कल्याण संगठन, झाँसी मंडल की अध्यक्षा चारू माथुर द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया I कार्यक्रम की थीम “चूज़ टू चैलेंज” रही I स्वागत गीत चिकित्सा कर्मियों द्वारा प्रस्तुत किया गया I नृत्य प्रदर्शन परिचालन विभाग तथा नाटक का मंचन जिसका शीर्षक “माँ की चिंता” रहा कार्मिक विभाग द्वारा प्रस्तुत किया गया I अन्य कार्यक्रमों में रंगोली एवं दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I इस दौरान कोविड काल में विशिष्ट सेवा प्रदान करने वाली 26 महिला कर्मियों को सम्मान व् पुरस्कार प्रदान किया गया I इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में ममता जैन अध्यक्ष उपमान महिला संस्थान से उपस्थित रही I

कार्यक्रम के अंतर्गत पुस्तक शीर्षक “अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस” का विमोचन  मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर एवं अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन चारू माथुर द्वारा किया गया I इस अवसर पर वरि. मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष महिला कल्याण संगठन शालिनी वर्मा एवं  अन्नपूर्णा गुप्ता आदि उपस्थित रही I उल्लेखनीय है मंडल में कार्यरत लगभग 1000 महिला रेलकर्मी कार्यरत है, जो कि अपने–अपने स्तर पर अपनी ड्यूटी निभाते हुए पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा का उदाहरण प्रस्तुत करती है I जिसमें कार्मिकपरिचालनएस0 एण्ड टी0कैरिज एण्ड वैगन एवं अन्य विभागों की महिलाएं शामिल है । कार्यक्रम का संचालन शशि व्यास, पूजा माता एवं योगिता द्वारा किया गया I कार्यक्रम में सभी विभागाध्यक्ष, पर्यवेक्षक एवं महिला रेल कर्मी उपस्थित रही I