झांसी। रेल प्रशासन द्वारा रेलगाड़ियों में आग प्रकरण की रोकथाम तथा संरक्षा में बढ़ोतरी के परिपेक्ष्य में 17 से 31 मार्च तक 15 दिवस के लिए सेफ्टी ड्राइव आयोजित की जा रही है I इस ड्राइव के अंतर्गत सघन जांच कार्यक्रम बनाये गए हैं, जिसके अंतर्गत ट्रेनों में लगे एसएलआर के अंदर उपलब्ध पार्सल / लगेज की जांच की जाएगी I जिसमें विशेष तौर पर निम्न बिदुओं पर ध्यान दिया जायेगा I

• सभी दो पहिया वाहनों के पेट्रोल टैंक खाली हों I
• एसएलआर में लगी रूफ लाइट तथा रखे पैकेज के मध्य कम से कम 06 इंच का गैप रहे I
• एसएलआर सील करने से पहली लाइट ऑफ के गयी अथवा नहीं I
• ट्रेन में पर्याप्त मात्र में वैध अग्नि शमन यत्र उपलब्ध हैं अथवा नहीं I

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा ललितपुर स्टेशन का निरीक्षण

झांसी। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा ललितपुर स्टेशन का औचक निरीक्षण किया गया I प्रदूषण नियंत्रण टीम में श्री निरंजन शर्मा, दीपक मेहरा तथा अन्य द्वारा ललितपुर स्टेशन पर पर्यावरण के हितार्थ सभी बिदुओं जैसे जल, वायु तथा ध्वनि प्रदूषण सम्बंधित पहलुओं की सघनता से जांच की I इस दौरान उन्होने यात्री सुविधाओं के रख रखाव का भी जायजा लिया तथा संतोष व्यक्त किया I निरीक्षण के दौरान मंडल पर्यावरण अधिकारी गिरीश कंचन, स्टेशन प्रबंधक ललितपुर जी डी वर्मा, मुख्य वाणिज्य निरीक्षण आशीष शर्मा तथा दिग्विजय सिकरवार उपस्थित रहे I