झांसी। रेल प्रशासन द्वारा निम्न पूर्ण आरक्षित त्योहार विशेष एक्सप्रेस गाड़ियों के परिचालन के विस्तार का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है :-

1- 06249 यशवंतपुर -हज़रत निजामुद्दीन सुपरफास्ट त्योहार एक्सप्रेस सप्ताह में 05 दिन (मंगलवार, गुरुवार के अतिरिक्त ) 31.03.21 से 30.06.21
2- 06250 हज़रत निजामुद्दीन -यशवंतपुर सुपरफास्ट त्योहार एक्सप्रेस सप्ताह में 05 दिन (बुधवार, शुक्रवार के अतिरिक्त) 03.04.21 से 03.07.21
विस्तारित अवधि गाड़ियों की संरचना में निम्नानुसार संशोधन किया जा रहा है
गाडी सं 06249/06250 यशवंतपुर-हज़रत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, यशवंतपुर से दिनांक 02.04.21 से 12.04.21 तक एवं हज़रत निजामुद्दीन से दिनांक 05.04.21 से 15.04.21 तक निम्न संरचना सहित संचालित की जाएगी –
एसएलआर/डी-02, स्लीपर श्रेणी-12, सामान्य श्रेणी-02, भोजनयान-01, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी-01,
वातानुकूलित तृतीय श्रेणी-03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी-01, पार्सल कोच-02
ख. यशवंतपुर से दिनांक 14.04.21 एवं हज़रत निजामुद्दीन से दिनांक 17.04.21 तक निम्न संरचना होगी –
एसएलआर/डी-02, स्लीपर श्रेणी-12, सामान्य श्रेणी-02, भोजनयान-01, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी-01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी-02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी-01, पार्सल कोच-02