अतिक्रमण हटाकर 23 मार्च को न्यायालय में उपस्थित होकर स्थिति स्पष्ट करें : एसडीएम

झांसी। उप जिला मजिस्ट्रेट सदर झांसी राजकुमार ने अवगत कराया कि ग्राम रक्सा निवासी विभिन्न लोगो द्वारा रक्सा में सर्विस रोड के किनारे बनी नाली और नाली से लगी हुई राष्ट्रीय राजमार्ग की भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है तथा नाली में कूड़ा डाला जा रहा है, जिससे नाली का पानी बन्द हो गया है तथा राहगीरों को निकलने में परेशानी होती है तथा जाम लगने के कारण समस्या का सामना करना पड़ता है जिससे शान्ति भंग हो रही है। इस सम्बन्ध में आम जनमानस में काफी आक्रोश है जिससे भविष्य में अपूर्तनीय क्षति होने की सम्भावना है।
उपरोक्त के दृष्टिगत उप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अपने न्यायालय से सरकार बनाम सुनील कुमार खरे सहित 19 लोगों को प्रारम्भिक आदेश की धारा 133(1) जाॅ0फौ0 के अन्तर्गत प्रेषित नोटिस के द्वारा निर्देशित किया है कि आप स्वयं अपना अवैध अतिक्रमण स्वयं हटा लें तथा 23 मार्च 2021 को प्रातः 10 बजे उनके न्यायालय में उपस्थित होकर स्थिति स्पष्ट करें अन्यथा आपके विरुद्व अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जायेगी।