झांसी। आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आवाहन पर नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन झांसी मंडल में मंडल सचिव कॉ आर एन यादव के निर्देशन में मंडल की सभी शाखाओं ने एचआरएमएस का विरोध किया और कर्मचारियों को इसकी खामियां बताई। उन्होंने कहा कि  यह पूरी तरह से कंपलीट नहीं है जिसकी वजह से न ही पास, पी टी ओ मिल रहा है न ही पीएफ निकाल पा रहे हैं। यूनियन की मांग है कि जब तक एचआरएमएस पूरी तरह से कंपलीट नहीं हो जाता है तब तक कर्मचारियों को मैनुअल पास, पी टी ओ जारी किए जाएं और पी एफ की निकासी भी पहले की तरह मैनुअल की जाय। विरोध प्रदर्शन में जसवंत सिंह, अशोक त्रिपाठी, विष्णु कुमार, आई लिन लाल, भावेश प्रसाद, आर एस यादव, सुनील कुमार पाल, लालता प्रसाद, एस के द्विवेदी, राम प्रकाश, डी के खरे, बृज मोहन सिंह आदि उपस्थित रहे
इसी प्रकार ई एम एस 2 स्टोर ब्रांच झांसी ने एचआरएमएस का विरोध नुक्कड़ सभा करके किया गया और कर्मचारियों को इसकी खामियां बताई गई जिसमें एचआरएमएस पूरी तरह से कंपलीट न होने की वजह से कर्मचारियों को न तो पास, पी टी ओ मिल पा रहा है , न ही पी एफ की निकासी हो पा रही है अतः यूनियन की मांग है कि जब तक एचआरएमएस पूरी तरह से कंपलीट न हो जाए तब तक पहले की तरह पास, पी टी ओ मैनुअल ही जारी किए जाएं और पी एफ की निकासी भी मैनुअल की जाए। विरोध नुक्कड़ सभा में शाखा अध्यक्ष शशी कपूर, मनोज अग्रवाल, हेमंत कुमार, विकास अवस्थी, आर पी सिसौदिया, संजय तिवारी, नाहर सिंह मीना, मो याकूब, दिलीप राठौर, ए पी सिंह, मो हलीम, विजय, अविनाश, भगवत, रामनरेश यादव, रीतेश, बिपुल, कादिर,जितेंद्र, हिम्मत, अनुपम दुबे, ज्ञान राठौर, रमेश, दीपक कुमार, वाल्टर, राजेन्द्र, , याकूब, रमजानी, सनमान, दया, गोविंद आदि उपस्थित रहे। संचालन शाखा सचिव जगत पाल सिंह यादव ने किया।