झांसी। मंडल रेल प्रंबधक संदीप माथुर के मार्गदर्शन उत्तर मध्य रेल, झांसी मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा में आग से बचाव हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत संरक्षा विभाग की नुक्कड़ नाटक टीम के सदस्यों ने मुस्तरा रेलवे स्टेशन के साथ-साथ समपार फाटक संख्या 119/ई एवं 118 पर नुक्कड़ नाटक के द्वारा आम जनता को जागरुक किया गया ।
अभियान में यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करें, स्टेशन परिसर व रेलगाडी में बीडी सिगरेट आदि न पियें के प्रति जागरूक किया गया । इसके अलावा गेटों पर आम जनता को जागरूक करने वाले पेम्पलेट भी बाटें। जिसके माध्यम से आम जन को जागरूक किया गया – अपनी व दूसरों की जिन्दगीं को खतरे में न डाले। मोबाइल/ लैपटाप चार्जर स्विच पर हीटर आदि न जलायें। समपार फाटक बंद होने पर रुके व बूम के नीचे से निकलने का प्रयास न करें। नुक्कड़ नाटक टीम में रेलकर्मी आनंद प्रकाश वर्मा, सिद्धार्थ सहारिया, सुधीर मिश्रा, वैभव महेश्वरी , शैलेन्द्र दुबे, अनीता वर्मा ने सराहनीय योगदान दिया, नुक्कड़ नाटकों का निर्देशन रजनीश श्रीवास्तव ने किया। नुक्कड़ नाटको की परिकल्पना व विषेश सहयोग वरि. मं. संरक्षा अधिकारी अशोक प्रिय गौतम जी ने दिया।