झांसी। बुधवार को थाना नवाबाद क्षेत्र में व्यापारी नेता के पुत्र/ छात्र सूर्यांश गेड़ा के साथ मास्क के नाम पर वसूली मामले में बेवजह सिपाही द्वारा अभद्रता एवं मारपीट व दुर्व्यवहार प्रकरण में गुरुवार को झांसी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष साहू एवं चेयरमैन मनमोहन गेड़ा ने जिलाधिकारी आंद्रा वामसी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहन पी. कनय से भेंट कर घटनाक्रम की जानकारी दी और कार्रवाई की मांग दोहराई। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि व्यापार मंडल द्वारा की गई शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपी सिपाही रविकांत निराला एवं ब्रह्मानंद को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दंडात्मक कार्रवाई के अंतर्गत वह सुनिश्चित करेंगे कि लंबे समय तक सिपाही की पदोन्नति रोक दी जाए व चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण चुनाव आयोग को भी इसकी शिकायत भेजी जा रही है। कुल मिलाकर आम जनता को ना ही असामाजिक तत्वों से डरने की आवश्यकता है ना ही ऐसे उपद्रवी सिपाहियों से! अनुशासन सर्वोपरि है एवं जनता को सुरक्षा मुहैया कराना पुलिस का मूल उद्देश्य है ना कि छात्रों अथवा आम नागरिकों को परेशान करना। इसके साथ ही जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने सभी से अपनी एवं अपनों की रक्षा के लिए मास्क जरूर लगाने व कोविड से बचने के लिए शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की अपेक्षा की। अंत में व्यापारी नेता संतोष साहू एवं मनमोहन गेड़ा ने तत्काल न्याय दिलाने के लिए अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।