झांसी/ग्वालियर। 11 मई को करीबन 18.20 बजे डीजल इंजन नं 12807 जिसको ग्वालियर यार्ड से मालनपुर स्टेशन के लिए लोको पायलट द्वारा ले जाया जा रहा था। यह इंजन ग्वालियर से स्टार्ट लेने के बाद अचानक खराब हो गया। इसके बाद यार्ड में रोक कर लोको पायलट द्वारा खड़ा कर गुटका लगा दिये और कंट्रोल रूम से दूसरा इंजिन मांगा। इस दौरान इंजन ढलान होने के कारण बिरलानगर स्टेशन की ओर खिसक गया जिसको चालक द्वारा किमी नंबर 1227/36 पर बिरला नगर स्टेशन के नजदीक गिट्टी रख कर करीब 18.26 बजे रोका गया।

सूत्रों के मुताबिक इंजन एयर प्रेशर जीरो था, ड्राइवर ने हैंड ब्रेक इंजन छोड़ने से पहले नही लगाया था। इस हालत में उम्मीद के विपरीत इंजन 10 किमी की स्पीड से रोल हो गया। इंजन के रोल होने के पीछे संयुक्त जांच पड़ताल में लोको पायलट को दोषी करार दिया गया। फिलहाल उक्त घटना में कोई रेल यातायात बाधित होने या रेलवे की हानि की सूचना नहीं है।