झांसी। 11 मई को 02103 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस झाॅसी स्टेशन के प्लेटफार्म नं0 05 पर रात लगभग 21.35 बजे आई जिसके कोच एस-3 के यात्रियों तथा स्टॉल सं0 11 नर्मदा फूड के वेन्डोरों के बीच पानी की बोतल के ठंडी नहीं होने व ओवर चर्जिंग को लेकर मारपीट तथा धक्का मुक्की होने से हंगामा हो गया। वेंडर ने वाइपर से यात्रियों पर हमला कर दिया। मौके पर तुरंत आरपीएफ व जीआरपी स्टाफ पहुंचा और बीच बचाव कर मामले को नियंत्रित किया। कुछ ही देर में निरीक्षक/रे0सु0ब0/झाॅसी स्टेशन पोस्ट व प्रभारी निरीक्षक/जीआरपी/झाॅसी मौके पर हमराह स्टाफ के साथ पहुंचे तथा दोनों पक्षों से पूछताछ किया। उन्होंने यात्रियों से नाम/कोच नं0/वर्थ नं0 पूछा तो नहीं बताया गया तथा दोनों पक्षों से तहरीर देने हेतु कहा गया परंतु किसी भी पक्ष ने लिखित शिकायत देने से मना किया। उसी समय गाडी का सिग्नल होने पर सम्बन्धित यात्री गाडी में बैठकर 22.20 बजे बिना शिकायत दिये अपने गंतव्य को रवाना हो गए।