झांसी। कोरोना महामारी के खूनी शिकंजे से बचाने के लिए लोग अपने अपने तरीके से तरह-तरह से संक्रमितों की मदद करने में जुटे हुए हैं। इसमें बेटियां भी देवदूत बनकर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर जीवनदान दे रहीं हैं। यह कोई आसमान से उतरी नहीं हमारे आसपास, घर परिवार की उत्साही परियां हैं। ऐसे ही कोरोना संक्रमण के शिकंजे में जकड़ी अनजानी जिंदगी को बचा कर उनके घर परिवार में खुशियां लौटाने के जज्वा से श्रद्धा अग्रवाल पुत्री सुशील कुमार अग्रवाल (डिप्टी सीटीआई झांसी) स्वेछा से अपना B+ प्लाज्मा दान कर दिया।

फैशन डिजायनिंग का कोर्स कर रही श्रद्धा विंग्स जीवन की एक नई उड़ान से जुड़ी हैं। यह संस्था अंकित साहू के नेतृत्व में प्लाज्मा दान करने के साथ कई समाजसेवी कार्य करने में अग्रणी भूमिका में हैं। श्रद्धा ने बताया कि वह कोरोना पाज़िटिव का दंश झेल चुकी हैं। इससे रिकवर होने के बाद उन्होंने दूसरों की जिंदगी बचाने का संकल्प लिया है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए उन्होंने प्लाज्मा दान करने का निर्णय लिया है। उनके प्लज्मा से किसी की जिंदगी बच जाए और दुःखी परिवार को खुशियां मिले इससे बेहतर और क्या हो सकता है।

बेटी श्रद्धा के इस प्रेरणादायक जज्वे को साहू जागरण डॉट कॉम सलाम करता है।