झांसी/ग्वालियर। 26 मई को 17.45 बजे किलोमीटर नंबर 1213/9-5 सिथोली संदलपुर के मध्य ओएचई ट्रिप हो गई। सूचना मिलने पर आरपीएफ पोस्ट ग्वालियर से टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान मौके पर मधुकर शिवराम खानवालकर एसएसई टीआरडी ग्वालियर मय स्टाफ,  संजय मिश्रा सी एल आई ऑपरेशन झांसी, गंगाधर मीणा ट्रेफिक इंस्पेक्टर ग्वालियर व वासु दत्त खरे जेई पी वे सिथोली भी पहुंच गए। जब जांच पड़ताल की गई तो पाया गया कि STLI-SLV Km.No.-1213/9-5 पर ROB कार्य के दौरान लोहे की रॉड गार्डर फिटिंग्स पर रह गया। वाहन आवागमन के समय वाइब्रेशन से राड नीचे गिरने से ओएचई के कैटनरी वायर से अर्थ होने के कारण कैटनरी वायर टूटने से उक्त घटना घटित हुई। उक्त घटना के लिए एएचएआई का कार्य प्रभारी (ROB निर्माण) जिम्मेवार पाया गया। ओएचई करीब 20.06 बजे ठीक हो गई।