झांसी/ग्वालियर। 26 मई को 1.28 बजे भिंड लाइन के बिरला नगर – शनिचरा स्टेशन के मध्य किलोमीटर नंबर 1239/03-7 पर निकलते समय मालगाड़ी ब्यासनगर स्पेशल के इंजन से अचानक ओएचई तार टकराया और गाड़ी से लिपट गया। आय देख कर ड्राइवर द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोका गया। इसके बाद  गार्ड के द्वारा उक्त लिपटे हुए तार को हटाया गया। इसके बाद गाड़ी 2:20 बजे रवाना हो सकी। उक्त घटना के कारण मालगाड़ी लगभग 50 मिनट डिटेन हुई है। मौके पर पहुंचे आरपीएफ टीम ने जांच पड़ताल की तो प्रथम दृष्टया मामला ओएचई के साथ छेड़छाड़ का पाया गया। भिंड सिविल पुलिस ने भी घटना की जांच की। गौरतलब है कि उक्त लाइन पर एके इंफ्रा प्रोजेक्ट कंपनी के द्वारा ओएचई का का किया जा रहा है, अभी उक्त ओ एच ई रेलवे के हैंड ओवर नहीं की गई है। उक्त मामले में एके इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट कंपनी के अधिकारियों कर्मचारियों से सिविल पुलिस में एफ आई आर कराने के लिए कहा गया है। फिलहाल आईपीएफ भिंड द्वारा इस मामले में अन्तर्गत धारा 174/सी, रे.एक्ट के तहत अज्ञात के विरुद्ध आरपीएफ पोस्ट भिंड पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। मामले की जांच जारी है।