फ़िल्म मेकिंग कार्यशाला का समापन

झांसी। बुंदेलखंड फ़िल्म उद्योग द्वारा फ़िल्म मेकिंग कार्यशाल का सात दिवसीय ऑनलाइन समापन समारोह संम्पन्न हुआ l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगेन्द्र योगी चित्रकार नौगांव रहे l कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ . एन एल पटेल अभिनेता एवं निर्माता बिरासिनी फिल्म्स पाली ने की l विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रशांत पचौरी निर्देशक मुम्बई , प्रीतम आधार पटेल निर्देशक एवं लेखक बिरासिनी फिल्म्स पाली ,अभ्यांक लेखक निर्देशक मुम्बई उपस्थित रहे l

इस अवसर पर कार्यशाला संयोजक अभिनेता आरिफ शहडोली ने कहा कि क्रिया होती है तभी प्रतिक्रिया होती है l हमें निरंतरता बनाये रखनी चाहिए l सिनेमा में समय का पाबंद होना आवश्यक है l प्रशांत पचौरी ने कहा कि आज नए फ़िल्म मेकर के लिए ओ टी टी प्लेटफार्म आने से अवसर बढ़ें हैं l अतः मौलिक विशयों पर लघु फिल्मों का निर्माण करना चाहिए l प्रीतम आधार ने धारावाहिक आहूति के अनुभव के बारे में बताया l उन्होंने कहा कि जब हम कार्य का प्रयोग करते हैं तभी वास्तविक अनुभव होता है l शिवेंद्र शुक्ला अभिनेता इप्टा छतरपुर ने कहा कि बुंदेलखंड में फ़िल्म लोकेशन बहुत ही सुंदर है l कार्यशाला के माध्यम से नए फ़िल्म सूत्रधारों को सही दिशा प्राप्त होती है l सकारात्मक सिनेमा का वातावरण सृजित होता है l संजय सिंघल अभिनेता कोंच ने कहा कि बुंदेलखंड में फ़िल्म सहकारिता को बढ़ावा देना होगा l हम सब सहकारिता आधार पर फ़िल्म का निर्माण करें l
मुख्य अतिथि योगेन्द्र योगी ने कहा कि किसी भी विधा में सफल होने के लिए निरंतर मेहनत की आवश्यकता होती है l इस तरह की कार्यशालाओं से निश्चित बुन्देलखण्ड की प्रतिभाओं को सुनहरा अवसर मिलेगा l
कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ . एन एल पटेल ने कहा कि आज पाली में हमने फ़िल्म निर्माण का प्रयास किया है संसाधन जुटाए हैं l लगन से किया गया प्रयास कामयाब होता है l
कार्यशाला प्रमुख जी एस रंजन निर्देशक मुम्बई ने आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशाला निरंतर चलती रहेगी l हमारा संकल्प अच्छे फ़िल्म निर्माण की दिशा में नई पीढ़ी के लिए मार्ग प्रशस्त करना है l
इस अवसर पर कार्यशाल प्रतिभागियों ने अपने अनुभव रखे l कार्यशाला में दीपिका गर्ग महोबा (उत्तर प्रदेश), जयदेव दास बनारस(उत्तर प्रदेश),मयंक खत्री मेरठ(उत्तर प्रदेश), संजय सिंघाल कोंच (उत्तर प्रदेश), रौशन कुमार कटिहार( बिहार) निशांत विनिप्रा पटना (बिहार), राहुल कुमार बरनवाल देवघर( झारखंड) राज पेन्टर बुंदेलखंडी नौगांव जिला छतरपुर (मध्य प्रदेश), मनीश कुमार जैन झांसी,सतीश नारंग ललितपुर, कृष्ण पाल सिंह सेंगर “रज्जू राजा” नौगांव, छतरपुर (मध्यप्रदेश),नितेश सिंघल नौगांव, छतरपुर (मध्यप्रदेश), अंकित मिश्रा दिल्ली, भूपेंद्र कुमार वर्मा छतरपुर (मध्य प्रदेश), रवि कटैरिया भोपाल, अरविंद्र राजपूत मोठ- झांसी, भूपेंद्र प्रताप सिंह टीकमगढ (मध्यप्रदेश), पंकज चतुर्वेदी दमोह (मध्यप्रदेश), प्रभात कटारे सागर (मध्यप्रदेश), ओमप्रकाश शाक्या (चाहत) अजयगढ़ जिला पन्ना(मध्यप्रदेश), उत्कर्ष उपेन्द्र सहस्रबुद्धे, काशी (उत्तर प्रदेश), अनिल कुमार (चित्रकूट) उमा शंकर (उडीसा) आदि ने भाग लिया l