झांसी। 31मई को ललितपुर सेक्शन में बिरारी व उदयपुरा स्टेशन के मध्य किलोमीटर संख्या 1061 / 14 पर बोल्डर रख कर गाड़ी गिराने का प्रयास किया गया, किंतु समय रहते मालगाड़ी इम्पटी बॉक्स के ड्राइवर द्वारा बोल्डर को देख कर इंजन से हिटिंग के बाद बोल्डर को हटाया और इसकी सूचना कंट्रोल रूम में दी गई। इस घटनाक्रम से मालगाड़ी 20 : 10 से 20:27 बजे तक खड़ी होकर गई। सूचना मिलने पर आरपीएफ स्टाफ ललितपुर पोस्ट ने पहुंच कर मौका मुआयना किया। इसके बाद चीफ लोको इंस्पेक्टर के साथ आरपीएफ टीम ने 1 जून को 9:15 बजे घटनास्थल का मौका मुआयना किया व सी एल आई, एसएसई पीवे  टीकमगढ़ के साथ निरीक्षण कर संयुक्त रिपोर्ट तैयार की गई। जांच पड़ताल में पता चला कि शरारती तत्वों द्वारा बोल्डर को पटरी पर रखा क्योंकि वहां पत्थर के छोटे-छोटे टुकड़े गिट्टी साइज के मिले व कुछ स्लीपर पर पत्थर के घिसने के निशान पाए गए।