झांसी । NCRMU TRS DSL शाखा ने 4 सूत्रीय TRS शेड के समस्याओं को लेकर TRS DSL शाखा कामरेड जितेन्द्र बाबु खरे की अध्यक्षता में महाप्रबंधक/ NCR/ PRYJ को TRS DSL के शाखा सचिव कामरेड बृज मोहन सिंह ने ज्ञापन सौंपा ।

महाप्रबधक ने शाखा द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में उल्लेख किए गये चार सूत्रीय मांगों पर गहनता से बैठ कर चर्चा की तथा उक्त मांगो को निराकरण हेतु NCRMU TRS DSL शाखा को आशवासन भी दिए । उक्त चार सूत्रीय में अहम मुद्दे ड्रेस अलाउन्स, इलेक्ट्रिक लोको शेड मे रिक्त पडे 135 से अधिक पदों को भरने ,लोको के धुलाई व ब्लोइन्ग हेतु पिट की व्यवस्था करना , इलेक्ट्रिक लोको शेड मे कर्मचारियों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर मन्डल रेलवे अस्पताल दूर होने के‌ कारण शेड मे एक डिस्पेसरी की व्यवस्था करना आदि समस्याओं को लेकर चर्चा किया गया।

सभा मे उपस्थित मन्डल रेल प्रबंधक को निर्देश देते हुए निराकरण करने का शाखा को आश्वासन दिये। सभा में का राज कुमार शर्मा, छोट्टे राजा, प्रदीप पाल, अयाज अहमद, कमलेश शर्मा, राहुल,नितिन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।