स्पष्ट लक्ष्यों के साथ विद्युतीकरण कार्यों को गति प्रदान की जाय : महाप्रबंधक 

प्रयागराज।  भारतीय रेलवे के 2030 तक नेट जीरो कार्बन उत्सर्जक बनने के मिशन के अनुरूप ट्रेन संचालन में पर्यावरण के अनुकूल पहलुओं को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। इस संबंध में प्रमुख बदलाव सभी भारतीय रेलवे नेटवर्क के 100% विद्युतीकरण का लक्ष्य है। उत्तर मध्य रेलवे अपने पूरे गैर-विद्युतीकृत मार्ग को विद्युतीकृत क्षेत्रों में बदलने के लिए इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है। हाल ही में, भंडई (आगरा के पास)-उदीमोड खंड, ललितपुर-उदयपुरा खंड, ऊंचाडीह-मेजा ताप विद्युत संयंत्र खंड का विद्युतीकरण किया गया है। महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री वी.के. त्रिपाठी ने गुरुवार को उत्तर मध्य रेलवे में विद्युतीकरण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए कई बैठकें कीं।

कोर (Central Organization for Railway Electrification (CORE)) के अधिकारियों के साथ ऐसी ही एक बैठक में महाप्रबंधक ने स्पष्ट लक्ष्य दिए जाने के लिए कहा। अधिकारियों द्वारा सूचित किया गया कि महोबा-खजुराहो और बिरलानगर-उदीमोड खंड के विद्युतीकरण कार्यों को क्रमशः जुलाई 2021 और अगस्त 2021 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। खजुराहो-उदयपुरा सेक्शन को फरवरी 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य है, वहीं शिकोहाबाद-फर्रुखाबाद सेक्शन 2021 और इटावा-मैनपुरी सेक्शन में इस साल दिसंबर तक विद्युतीकरण का काम पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है महाप्रबंधक ने जोर देकर कहा कि लक्ष्यों से अधिक लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्धताओं का सम्मान किया जाना चाहिए और विषयान्तर्गत कोई भी विलम्ब स्वीकार्य नहीं होगा।

निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित एक अन्य बैठक में महाप्रबंधक ने एटा-बरहन खंड पर की गई प्रगति और झांसी और बीना के बीच आगामी तीसरी लाइन पर विद्युतीकरण की स्थिति की समीक्षा की। महाप्रबंधक को बताया गया कि एटा-बरहन खंड को फरवरी 2022 तक विद्युतीकृत करने का लक्ष्य है, जिसमें कागजी कार्रवाई, आवश्यक अनुमोदन और साइट का दौरा पूरे जोरों पर चल रहा है। इसके अलावा, आगरा मंडल में नवनिर्मित चौथी लाइन के छाता-भूतेश्वर खंड (आगरा-मथुरा के बीच) का विद्युतीकरण नवंबर 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

महाप्रबंधक ने निर्देश दिए कि दिन-प्रतिदिन की प्रगति के लिए एक व्यापक निगरानी योजना बनाई जाए और प्रमुख मार्गों के अलावा, स्टेशनों पर माल शेड या साइडिंग की ओर जाने वाले छोटे हिस्सों को भी पूरी तरह से विद्युतीकृत किया जाए ताकि उत्तर मध्य रेलवे में विद्युतीकरण का कोई लिंक छूटा न रहे। बैठक में प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता श्री सतीश कोठारी, प्रयागराज, आगरा और झांसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर सहित अन्य मुख्यालय और मंडल के अधिकारी उपस्थित रहे।