झांसी। रविवार को झांसी सदर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा ने सब्जी मंडी , फल मंडी, शिवाजी नगर, कैमासन नगर, डडियापुरा, श्याम चोपड़ा, राजपूत नगर, कदम का बाग ,देव लाल चौबे का अखाड़ा, नारायण बाग रोड, पर जनसंपर्क किया। इस दौरान मंडी में सीताराम कुशवाहा ने व्यापारियों की समस्याओं को देखा उस में पाया गया कि रात के समय मंडी में लाइट नहीं आती है जिसमें उन्हें अंधेरे में काम करना पड़ता है पीने के लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था नहीं है एवं सफाई की व्यवस्था भी नहीं है गंदगी का अंबार लगा हुआ रहता है जिससे उन्होंने कहा कि सरकार आने पर इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा इस जनसंपर्क में संत सिंह सेरसा, अजय सूद, उमाशंकर यादव असफान सिद्दीकी , राहुल सक्सेना, तनवीर आलम, सलमान पारीछा, हरभजन साहू ,परमानंद कुशवाहा, वीरेंद्र सिंह यादव पृसपा जिलाअध्यक्ष, मुन्ना कुशवाहा पौधशाला, महावीर भार्गव ,चंद्र प्रकाश मिश्रा, राजेंद्र अहिरवार, बल्ली कुशवाहा, अर्जुन यादव ,अमित कुशवाहा, गजेंद्र सिंह दाऊ, ममता यादव ,कोहली सरदार, राजेश कुशवाहा , रवि आडतियां , शंकर कुशवाहा कामता आडतियां, बशीर बाबू ,रशीद, संजय अग्रवाल ,अलाउद्दीन कुरैशी, नसीर ,हमीद आडतियां, सलाम, आडतियां, किशन लाल खटीक, नरेंद्र खटीक, जय हिंद यादव ,असलम, पप्पे राइन ,अल्लादीन ,शमशेर भाई ,सिराज, आदि शामिल हुए

समाजवादी महिला सभा शोभा कुशवाहा के नेतृत्व में आईटीआई खेरा चौराहा प्रेम नगर थाना नैनागढ़ गढ़िया फाटक शंकर जी के मंदिर के पीछे हेमलता कुशवाहा मुन्नी कुशवाहा ,गीता कुशवाहा, कमलेश, मंजू बाल्मीकि, सबीना सिद्दीकी, बबली कुशवाहा ,सोनम कुशवाहा आदि ने जनसंपर्क किया।

मारकंडेश्वर कुशवाहा समाज के सचिव लखन कुशवाहा के नेतृत्व में कोछा भंवर सिमरिया इंजीनियरिंग कॉलेज पैरामेडिकल पर जनसंपर्क किया गया जिसमें एडवोकेट देवराज सिंह कुशवाहा, ,मनीराम कुशवाहा, राजेंद्र कुशवाहा, विजय कुशवाहा, कोमल कुशवाहा आदि ने जनसंपर्क किया।