झांसी। मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय, झांसी में वर्ष 2021 की प्रथम पेंशन अदालत का आयोजन मण्डल रेल प्रबन्धक संदीप माथुर की अध्यक्षता में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने पेंशन अदालत में निस्तारित किये गए प्रकरणों के बारे में सूक्ष्म रूप से जानाकारी दी, पेंशनरों को उचित सुझाव दिए तथा सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया । झाँसी मंडल में 2021 की प्रथम पेन्शन अदालत में 56 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमें 33 प्रकरण पेंशन लाभ से सम्बन्धित तथा शेष 23 प्रकरण नॉन पेंशनरी लाभ से सम्बन्धित थे जिसमें कुल 6,94,279/- रूपये का भुगतान NEFT के माध्यम से किया गया, सभी प्रकरणो पर नियमानुसार कार्यवाही की गई। 10 प्रकरणों में संशोधित पीपीओ / परिवार पेन्शन / पीपीओ जारी कर दिये गये हैं। मण्डल रेल प्रबन्धक द्वारा सेवा निवृत्त कर्मचारियों को संशोधित प्रपत्र, भुगतान प्रपत्र एवं पी.पी.ओ आदि प्रदान किए गए । इस अवसर पर लेखा विभाग से वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबन्धक श्री अमृतांशु मौर्य सहित मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार उपस्थित रहे।