झांसी। पांचवें इंटरनेशनल मलखंभ दिवस के उपलक्ष्य में कोविड-19 के चलते अलग-अलग जगहों पर मल्लखम्भ पर प्रदर्शन किया गया। अंतरराष्ट्रीय मल्लखम्भ दिवस पर नारायण बाग में आदित्य राज कोदरिया ,देव सोनकर, अभय राठौर और अन्य बच्चों द्वारा अशोक पेंडुला के पेड़ों पर मल्लखंब का पैरामेड और व्यक्तिगत प्रदर्शन भी किया गया। उपस्थित भीड़ ने तालियां बजाकर बच्चों का हौसला बढ़ाया । इस मौके पर रोहित सेन, दिव्यांश, अली खान, आसिफ खान एवं नगेंद्र वर्मा एमेच्योर मल्लखंब एसोसिएशन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

इसी प्रकार ग्वालियर रोड स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में नीम के पेड़ पर रस्सी लगाकर विधिवत पूजन कर एकल और सामूहिक प्रदर्शन किया गया। राजकीय इंटर कॉलेज में प्रदर्शन के दौरान देखने वालों ने खूब तारीफ की और इस अवसर पर एमेच्योर मल्लखम्भ एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अनिल कुमार पटेल ने भारतीय संस्कृति से जुड़े हुए मल्लखम्भ का इतिहास और मल्लखम्भ के विकास के बारे में सभी दर्शकों को अवगत कराया । कला के साथ के साथ में बच्चों ने अपने प्रदर्शन किया पैरामेड में भी बच्चों ने काफी अच्छे प्रदर्शन किए सीनियर खिलाड़ी अभिषेक , अभिषेक आर्य, हिमांशु प्रजापति, रितु प्रजापति, धीरज वर्मा, दीपशिखा, शुभी, सपना, रिया साहू ,मुस्कान कुशवाह ,सोनिया कुशवाह, दिव्या, जिज्ञासा, सुमित ,बचन सिंह, अनुज, हरि प्रकाश, बुंदेला प्रितपाल सिंह, पुजारी और राधे-राधे ग्रुप में मल्लखंब की सराहना की ।

मल्लखम्भ की पूजा एवं हवन – अंतर्राष्ट्रीय मल्लखम्भ दिवस पर एमेच्योर मल्लखम्भ एसोसिशन व जिला मल्लखम्भ संघ द्वारा गहोई वैश्य धर्मशाला में पूजन एवम हवन किया गया। खिलाड़ियों द्वारा मल्लखम्भ का सूक्ष्म प्रदर्शन भी किया गया। हवन एवम पूजन करके मल्लखम्भ के गुरु हनुमान जी से जल्द ही इस कोरोना महामारी से मुक्ति हेतु प्रार्थना की गई। खिलाड़ियों एवम अतिथियों को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर एमेच्योर मल्लखम्भ एसोसिएशन अध्यक्ष संजीव सरावगी, सचिव रवि प्रकाश, प्रकाश नौगरिया ,कोषाध्यक्ष अनिल पटेल, ब्रजेश द्विवेदी, नागेंद्र वर्मा, रंजीत परिहार, ममता चौरसिया, आरुषि राज पटेल, ऋतु प्रजापति, मीत राय, धीरज वर्मा, धर्म सिंह, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, मनीष कोष्टा, आदित्य राजे, अली, अभिषेक, आयुष, गोलू, सुमित,  रायकवार, देव, अभय, तनु गौतम,  ,मुस्कान, गुनगुन, दीपशिखा, रिया, सोनिया, शिवानी पाठक, चंचल पाठक, स्प्रहा, इति, राधा, अनुज, वचन आदि उपस्थित रहे।