– वैगन मरम्मत कारखाना व सीएमएलआर में भी हो रहा तेजी से टीकाकरण

झांसी। मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के दिशा-निर्देशन में सभी शाखाधिकारियों द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को कोविड 19 से बचाव हेतु टीकाकरण के लिए निरंतर प्रेरित किये जाने के प्रयासों के फलस्वरूप मंडल के रेल कर्मियों को टीकाकरण तीव्र गति से किया जा रहा है I झांसी मंडल में कार्यरत कुल 16619 रेलकर्मी में से लगभग 12 हज़ार यानी 72 प्रतिशत से अधिक रेलकर्मियों द्वारा वैक्सीनेशन कराया जा चुका है I झांसी मंडल के 18 से 45 आयु वर्ग के 6808 रेलकर्मियों को कोविड 19 वैक्सीन का पहला डोज़ दिया जा चुका है I इसी आयु वर्ग में आने वाले 158 कर्मचारियों को वैक्सीन का दूसरा डोज़ भी दिया जा चुका है I वहीं 45 से 60 आयु वर्ग 4103 से अधिक रेल कर्मियों द्वारा वैक्सीन का पहला डोज़ तथा 274 कर्मचारियों को दूसरा डोज़ लगवा चुके हैं I

इसी प्रकार मंडल के चिकित्सा एवं रेल सुरक्षा बल के कर्मचारियों को विशेष वर्ग के तहत प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जा रहा है । इनमें टीकाकरण की शुरुआत टीकाकरण के पहले चरण के अभियान से शुरू हुई । इसमें से अब तक 1080 के स्टाफ में से कुल 1068 कर्मियों को वैक्सीन का पहला डोज़ तथा 928 कर्मचारियों को दूसरा डोज़ दिया जा चुका है I मंडल के फ्रंटलाइन कर्मचारी जैसे के टिकट जाँच कर्मी, गार्ड, लोको पायलट, स्टेशन मास्टर, चिकित्सा कर्मी, आरक्षण तथा बुकिंग लिपिक, खंड अभियंता व् खंड वाणिज्य निरीक्षक आदि सभी कर्मी विषम परीस्थितियों के बावजूद निरंतर सेवा कर रहे है ऐसी स्थिति में इन सभी का वैक्सीनेशन अत्यंत आवश्यक हो जाता है I अतः मंडल द्वारा पूर्ण प्रयास किया जा रहा है की सभी रेलकर्मीयों का परिवार सहित कोविड वैक्सीनेशन पूर्ण हो सके I

रेलवे के मण्डलीय चिकित्सालय के साथ-साथ ग्वालियर, आदि सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर भी वैक्सीनशन का कार्य रेल कर्मियों हेतु निरंतर जारी है। मंडल रेल प्रबंधक ने कहा है कि सभी को टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए।संक्रमण से उबरने वाले कर्मचारियों सभी सावधानियों को जारी रखना चाहिए। उन्होंने आगे जोर देकर कहा कि रिकवर हो चुके कर्मचारियों को सतत परामर्श की आवश्यकता है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से प्राप्त इम्यूनिटी जीवन भर नहीं रहती और वायरस के संचारण का जोखिम ठीक होने के बाद भी बना रहता है। अत: फेसमास्क का उपयोग और सामाजिक दूरी बनाए रखना सभी के लिए आवश्यक है। इसके साथ ही समय – समय पर साबुन या हैंड वाश से हाथों को धुलना चाहिए अथवा सेनेटाइजर का प्रयोग करें जिससे संक्रमण फैलने की संभावना को कम किया जा सके।

इसी प्रकार झाँसी स्थित वैगन रिपेयर वर्कशॉप भी वैक्सीनेशन के इस महाभियान में पीछे नहीं है, यहाँ पर कार्यरत कुल 4007 रेलकर्मियों में से 2500 रेलकर्मियों का टीकाकरण किया गया है I जिनमें 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के अंतर्गत आने वाले कुल 2243 कर्मचारियों में से 1227 रेलकर्मियों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज़ दिया जा चुका है तथा वहीं45 से 60 आयु वर्ग के कार्यरत 1764 रेल कर्मियों में से 1238 रेल कर्मियों वैक्सीन का पहला डोज़ तथा 33 कर्मचारियों को दूसरा डोज़ लगाया जा चुका है I झांसी स्थित कोच मिड लाइफ रीहैब वर्कशॉप में कुल 483 रेल कर्मी कार्यरत है, जिनमें से 366 कर्मियों का वैक्सीनेशन पूर्ण हुआ है I इसमें 18 से 45 आयु वर्ग के 305 रेलकर्मियों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज़ तथा 04 कर्मचारियों को दूसरा डोज़ दिया जा चुका है I वहीं 45 से 60 वर्ष के आयु वर्ग में आने वाले कुल 70 रेल कर्मियों में से 61 रेल कर्मियों वैक्सीन का पहला डोज़ तथा 10 कर्मचारियों को दूसरा डोज़ लगाया जा चुका है ।