17.220 किग्रा गांजे की खेप के साथ पकड़े गए दो तस्कर

झांसी। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर संयुक्त टीम ने 19 मई को प्लेटफार्म नंबर 1/7 से 17.220 किग्रा गांजे की खेप के साथ पकड़े गए दो गांजा तस्कर।

लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत ट्रेनों व स्टेशनों पर चेकिंग के क्रम में 19 मई को 12.50 बजे ऑपरेशन ‘नारकोस’ के अंतर्गत चलाए जा रहे संयुक्त अभियान ( रेलवे सुरक्षा बल, क्राइम विंग झांसी व जी आर पी) के दौरान रविन्द्र कुमार कौशिक प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, शिप्रा निरीक्षक क्राइम विंग (D&I), झाँसी एवं पंकज पांडेय प्रभारी निरीक्षक जीआरपी झाँसी द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही में तिरंगा लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1/7 से संदिग्ध अवस्था में 02 व्यक्तियों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 17.220 किग्रा गांजे की खेप बरामद हुई। इसकी बाजारू कीमत लगभग रूपये 3,44,400/- (तीन लाख चौवालिश हजार चार सौ रुपये) आंकी गई है l

पूछताछ करने पर पकडे व्यक्ति द्वारा बताया कि यह गांजा की खेप को पुरी (उड़ीसा) से लेकर नोयडा (उ.प्र.) जा रहे थे, ट्रेनों में अत्यधिक चेकिंग होने के कारण ट्रेन बदलने के लिए झाँसी स्टेशन उतरा थे l पकड़े गए आरोपियों के नाम तरुण यादव निवासी दुलिया कालोनी थाना- अलीपुर, जिला-पश्चिमी दिल्ली एवं मुकेश कुमार निवासी रूपनगर थाना बरौली, जिला दरभंगा (बिहार) हैं।

इस अभियान के दौरान पकड़ने वाली टीम में रेलवे सुरक्षा बल से उप निरीक्षक जितेन सिंह यादव, आ. विक्रम सिंह, आ. हेमंत कुमार , क्राइम विंग (डी एंड आई)/झांसी
से प्र.आ. उमेश कुमार, प्र.आ. विजय बहादुर, अरुण सिंह राठौर, सुरेंद्र सिंह बिस्ट एवं जी आर पी झांसी से उप निरीक्षक अखिलेश कुमार , प्र.आ.वीर सिंह, एवं आ, सचित सम्मिलित रहे।