– विधायक ने पुलिस प्रशासन को भी किया कटघरे में खड़ा
झांसी। सदर विधायक पं. रवि शर्मा को गाली गलौज व धमकी देने वाला भाजपा नेता अमित पालर को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया। हालांकि यह गिरफ्तारी भी तब हुई जब सदर विधायक ने इस दबंग की शिकायत मुख्यमंत्री से की।
दरअसल, अमित पालर का एक ऑडियो वायरल हुआ था। इसमें आरोपी द्वारा सदर विधायक रवि शर्मा को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था। इस ऑडियो को लेकर सियासी गलियारों से लेकर आम जनता के बीच तक चर्चाओं का बाजार गर्म था। इसके पीछे अमित पालर को झांसी के बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा का करीबी होना प्रमुख कारण रहा।
शनिवार को कोतवाली पुलिस ने अमित पालर को गिरफ्तार कर लिया। उसका शांति भंग में चालान काटा गया है। इस घटनाक्रम को लेकर दिन भर राजनीतिक सरगर्मियां तेज रहीं। इसके साथ ही दोनों विधायकों के बीच चली आ रही तकरार भी चर्चाओं में आ गई है।
इस मामले में सदर विधायक ने अमित पालर की तरफ इशारा करते हुए मीडिया को बताया कि कुछ माफिया ऐसे हैं जो भाजपा का झंडा लगाकर भाजपा सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं और बड़ी मात्रा में लोगों को भयभीत करने के लिए बाउंसर लेकर चलते हैं। यह वह लोग हैं जो डीआईजी एसएसपी को भी कुछ नहीं समझते हैं और कहते हैं कि सदर विधायक के ऊपर गाड़ी चडवा कर उनकी हत्या करा देंगे।
सदर विधायक ने बताया कि यह लोग पूरी तरह से अवैध कार्य में संलिप्त हैं। अवैध खनन, जुआ, जगह-जगह अवैध शराब का कारोबार कराना इनका धंधा है। उन्होंने बताया कि जिन वाहनों से अवैध खनन परिवहन व ओवरलोडिंग आदि अवैध कार्य होते हैं उनके ऊपर स्कूटर, मोटरसाइकिल के नंबर अंकित होते हैं। यह लोग सत्ता की आड़ में खुलेआम अवैध कामों को अंजाम दे रहे हैं। कहीं ना कहीं इसमें निचले स्तर के पुलिसकर्मी भी शामिल है जिसके कारण यह सारे कार्य संचालित हो रहे हैं।
विधायक ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री के झांसी आगमन पर की गई थी। इसकी अब जांच शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि यह लोग पूर्व में भी एक ऑडियो के माध्यम से उनके व डीआईजी, एसएसपी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर चुके हैं। सवाल यह उठता है कि जब प्रदेश सरकार के विधायक के खिलाफ ऐसी बातें की जा सकती हैं तो आम आदमी का क्या हाल होता होगा इससे तो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ऐसे लोग योगी सरकार की साख पर बट्टा लगा रहे।
आरोपी की पत्नी को बहन बता दी सीख
आरोपी अमित पालर की पत्नी द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर सदर विधायक ने बताया कि वह उनकी बहन हैं। उन्होंने सीख दी कि वह अपने पति की हरकतों को सुधारने का प्रयास करें। गलत तरीके से कमाई धन सम्पत्ति जब्त हो सकती है।