झांसी। जिले के मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग खजुराहो-झांसी पर ग्राम भिटोरा के पास ट्रैक्टर और ट्रक में हुई भिड़ंत में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और 3 से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों व 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार हेतु झांसी भेजा गया।
राष्ट्रीय राजमार्ग खजुराहो-झांसी पर मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भिटोरा के पास मऊरानीपुर की तरफ से झांसी के लिए जा रहे ट्रक से सामने से आ रहे ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें ट्रैक्टर में सवार शांति नायक निवासी रगोली की मौके पर ही मौत हो गई है। इस घटना में अनुराग नायक निवासी घुघुवा, महेंद्र नायक , राकेश नायक निवासी कटेरा, गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों द्वारा एवं 108 एंबुलेंस की मदद से तत्काल झांसी भेजा गया। मौके पर पहुंची सकरार पुलिस व मध्य प्रदेश की टहरका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को नेशनल हाईवे से हटाकर कार्यवाही शुरू कर दी।