राष्ट्रीय साइबर सिक्यूरिटी जागरूकता माह के अंतर्गत कार्यशाला

झांसी। राष्ट्रीय साइबर सिक्यूरिटी जागरूकता माह के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सभाकक्ष तथा वैगन मरम्मत कारखाना, झाँसी में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को साइबर सिक्यूरिटी से जुड़े अहम् बिन्दुओं पर जागरूक किया गया | कार्यशाला के दौरान ऑन लाइन लेनदेन / TRANSACTION के दौरान क्या-क्या आवश्यक रूप से करना चाहिए तथा क्या नहीं करना चाहिए इस सम्बन्ध में विशेष रूप से जागरूक किया गया |

कार्यशाला में संभावित ऑनलाइन फ्रॉड के प्रकार के बारे में बताया गया की किस प्रकार से तकनीक के द्वारा कर्मियों से आर्थिक ठगी की जा सकती है। इसके पश्चात इनसे बचाव के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी। बताया गया कि आज के दौर में तकनीक के व्यापक लाभ के साथ ऑनलाइन /साइबर ठगी की घटनाएं भी निरंतर बढ़ रही है। इनसे सावधानी ही बचाव है | हम सभी सतर्क / सावधान रहकर इस प्रकार के आर्थिक अपराध के शिकार होने से बच सकते है। कार्यशाला के दौरान साइबर अपराध के शिकार होने के उपरांत हमें किसको शिकायत करनी चाहिए इसकी जानकारी भी दी गई।

कार्यशाला के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री रबिन्द्र प्रसाद, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर श्री अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल इंजिनियर (समन्वय) श्री आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजिनीयर  श्री रघुनाथ एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री बी के मिश्र सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे |