बेसिक ट्रेनिंग सेंटर (लोको) में सेफ्टी सेमिनार का आयोजन 

झांसी। उत्तर मध्य रेलवे झाँसी मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा बेसिक ट्रेनिंग सेंटर (लोको) में स्पेशल सेफ्टी सेमिनार वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बिद्युत कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में की गई। इसमें सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा भी उपस्थित रहे।

सेफ्टी सेमिनार रेलवे के लगभग 151 कर्मचारियों ने भाग लिया। सेमिनार के दौरान कोहरे के समय वरती जाने वाली सावधानियों तथा सतर्कता पूर्वक गाड़ी संचालन के संबंध में उपस्थित कर्मचारियों को विस्तार पूर्वक बताया गया। इसके अलावा सेमिनार के दौरान कर्मचारियों को शंटिग तथा लोड स्टेबलिंग के अलावा इंजीनियरिंग ब्लॉक तथा सी आर ओ होने के उपरांत  वरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया। अंत में संरक्षा सलाहकार लोको के. के. द्विवेदी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।