Oplus_131072
Oplus_131072

झांसी। जनपद के गुरसराय ब्लॉक की टहरौली तहसील अंतर्गत ग्राम रनियारा में सियार के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं। सियार के हमले में तीन लोगों के घायल होने की खबर है।

क्षेत्रीय वनाधिकारी अवधेश प्रताप सिंह बुंदेला ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि टहरौली तहसील के रनियारा गांव में सियार के हमले हुए हैं जिसमें सियार ने दो पुरुष और एक महिला को निशाना बनाया है। ग्राम प्रधान से इस संबंध में मिली जानकारी के बाद गांव में पिंजरा लगाया गया है।

ग्राम प्रधान गीता देवी के अनुसार गांव में सियार के हमले शनिवार से शुरू हुए । गांव में तीजा की पूजा के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और इसी दौरान सियार वहां घुस गया और ग्रामीणों पर हमला कर दिया । सियार के इस हमले में दो ग्रामीण हरिओम (60) और डालचंद (65) घायल हो गये। रविवार सुबह गांव की 60 वर्षीय जानकी जब पानी भरने मंदिर पर गयी तो सियार ट्रैक्टर के नीचे छिपा बैठा था और उसने महिला पर हमला कर दिया।

फिलहाल घायल ग्रामीणों का वन विभाग की टीम ने इलाज कराया है। सियार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा भी लगा दिया गया है। इस सबके बावजूद ग्रामीणों में दहशत है।