झांसी। 14 अक्टूबर को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित के निर्देशानुसार झाँसी-बांदा–झाँसी रेलखंड तथा झाँसी-ललितपुर-झाँसी रेलखंड पर वृहद स्तर पर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया । अभियान में बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, यात्री प्रतीक्षालय में अनधिकृत प्रवेश, बिना बुक लगेज एवं गंदगी फैलाने से जुड़े 146 प्रकरण दर्ज हुए, जिनसे नियमानुसार जुर्माना स्वरुप रु. 113720/- वसूल किया  गया |

इस दौरान ट्रेनों में महिला एवं दिव्यांग कोचों की भी जांच की गई तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर त्वरित रूप से उचित कार्यवाही करायी गयी। अभियान में वरिष्ठ चल लेखा निरीक्षक देवराज चतुर्वेदी, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक मनीष साहू, एएसआई डीके सिंह, मुख्य टिकट निरीक्षक सुरजीत सिंह, जमशेर खान, शमशेर खान, अब्दुल रऊफ तथा रेल सुरक्षा बल द्वारा योगदान प्रदान किया गया |