झांसी । रेल सुरक्षा बल व क्राइम विंग की संयुक्त टीम ने थाना प्रेमनगर क्षेत्र में बिजौली में जनसुविधा केंद्र पर आकस्मिक छापा मारा। छापे के दौरान ई-टिकटों का कारोबार पकड़ा है। इस मामले में केंद्र के संचालक को गिरफ्तार कर टिकट आदि सामग्री बरामद की है।
झांसी रेल सुरक्षा बल व क्राइम विंग ने एक सूचना के आधार पर प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बिजौली में स्थित धर्मेंद्र जन सुविधा केंद्र पर छापा मारा। जांच में पता चला कि केंद्र संचालक आईआरसीटीसी का एजेंट है, पर्सनल यूजर आईडियों का प्रयोग करके तत्काल ई-टिकटों का अवैध कारोबार कर रहा था। जांच में कई तथ्य प्रकाश में आया। मौके पर ई टिकट बनाने में प्रयुक्त लैपटॉप को जब्त कर लिया।
पकड़ा गया शारदा कालोनी निवासी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि वह पर्सनल यूजर आईडी पर जरूरतमंद लोगों के तत्काल ई-टिकट बनवाकर, टिकट मूल्य की दर से प्रति व्यक्ति 100 से 200 रूपये अधिक दाम लेकर अवैधरूप से कारोबार कर रहा था। इसके पास से भविष्य यात्रा की 08 ई-टिकट कीमत रु. 9131.10/, अतीत की यात्रा के 09 ई-टिकट कीमत रु. 6405.55/- कुल कीमत रु. 15536.65/ बरामद किए गए।
इस कार्यवाही में क्राइम विंग के सहायक उपनिरीक्षक नवीन कुमार, आरक्षक अरुण सिंह राठौर, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, आरपीएफ पोस्ट वीजीएलजे के उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह यादव, आरक्षक योंगेद्र खरे और साहिल शामिल रहे है।











