Oplus_16908288

सोशल मीडिया पर दरोगा और प्रधान पति के बीच नोंकझोंक का वीडियो वायरल, जांच सीओ टहरौली करेंगे 

झांसी। 25 जून को जिले के उल्दन में एक मामले के आरोपी को पकड़ने पहुंचे दरोगा से प्रधान पति द्वारा दी गई धमकी का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में ग्राम प्रधान पति दरोगा से अभद्रता करते हुए बोल रहा है कि उसके रहते पुलिस आरोपी को पकड़कर गांव से नहीं ले जा सकती। उसने उन जैसे सैकड़ों दरोगा देखे हैं। दरोगा और प्रधान पति के बीच काफी देर तक नोकझोंक होती रही आखिरकार दरोगा को बिना आरोपी को पकड़े लौटकर जाना पड़ा।

दरोगा और प्रधान पति के बीच नोंकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इसकी जांच अब सीओ टहरौली को सौंपी गई है। दरअसल, गुरसराय थाने में तैनात दरोगा प्रवीन कुमार नाबालिग के अपहरण के मामले में आरोपी की धरपकड़ के लिए उल्दन गांव पहुंचे थे। प्रकरण में उल्दन निवासी कुछ लोगों के नामजद केस पुलिस ने दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

25 जून को दरोगा प्रवीण कुमार गांव में रोहन की तलाश में पहुंचे थे। यहां प्रधान पति दरोगा के सामने आ गया और दरोगा को धमकाने लगा। वायरल वीडियो में प्रधान पति दरोगा पर कई आरोप भी लगा रहा है। वहीं, दरोगा उसे कानून का पाठ पढ़ाता दिख रहा है। प्रधान पति इस दौरान सीने पर हाथ ठोकते हुए दरोगा से कहता है कि मेरी मर्जी के बिना उसे नहीं ले जा पाओगे। एक दिन ले गए थे, हम नहीं थे। मैंने तुम जैसे दरोगा सैकड़ों देखे हैं। प्रधान पति यहां तक कहता है कि इसे छू तक नहीं सकते। काफी देर तक नोंकझोक होने के बाद आखिरकार दरोगा को वापस लौटना पड़ा।

इस दौरान नाबालिग की मां भी वहां थी, लेकिन उसकी भी प्रधान पति के सामने एक न चली। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पुलिस कार्रवाई का इंतजार है।