झांसी। जनपद के टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम धवारी में लगभग 55 वर्षीय महिला ने लापरवाही की कीमत अपनी जान देकर चुकाई। ग्राम धवारी निवासी ऊषा देवी पत्नी रमेश श्रीवास ने अपने घर में नहाने के बाद गीले कपड़े सुखाने के लिए जैसे ही घर में लगे के तार पर डालने लगीं, तभी वह विद्युत करंट की चपेट में आ गईं।

घटना के समय घर में मौजूद परिजनों ने तत्काल उन्हें अचेत अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय पहुँचाया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर है।