– साहू समाज को संख्या बल के आधार पर राजनैतिक भागीदारी देने की वकालत की गई

झांसी। राजकीय संग्रहालय सभागार में आयोजित समारोह में जिला साहू समाज के नव निर्वाचित अध्यक्ष सचिन साहू एवं महामंत्री राहुल साहू का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। सत्य निष्ठा की शपथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी बाल स्वरूप साहू ठेकेदार व उप निर्वाचन अधिकारी महेश साहू बगटया ने ग्रहण कराई।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि झांसी ललितपुर क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा, विशिष्ट अतिथि बुंदेलखंड क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा रामकिशोर साहू, कैलाश साहू पूर्व विधायक, अमित साहू जिला महामंत्री भाजपा, आनंद साहू पूर्व पार्षद, बाल स्वरूप व प्रियंका साहू सभासद आदि ने भक्त मां कर्मा देवी के चित्र पर अतिथि द्वारा माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

समारोह को संबोधित करते हुए सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि साहू समाज हमारा पुराना परिवार है। अगर साहू समाज पर कोई भी समस्या आती है तो वह तन मन धन से सहयोग करेंगे। रामकिशोर साहू ने साहू समाज को संख्या बल के आधार पर राजनीतिक भागीदारी में अहमियत देने की वकालत करते हुए कहा की नरेंद्र मोदी हमारे समाज के एकमात्र नेता है जो कि भारत का ही नहीं पूरे विश्व नेतृत्व कर रहे हैं हमें गर्व है अपने प्रधानमंत्री मोदी जी पर। पूर्व विधायक कैलाश साहू व महामंत्री अमित साहू, सुरेन्द्र साहू धमेले, राकेश साहू एग्रो ने सभी को साथ लेकर चलने पर जोर दिया। कार्यक्रम को कई अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।

इस मौके पर नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष सचिन साहू ने कहा कि समाज कल्याण हित में सदैव तत्पर रहूंगा एवम् समाज के हर एक व्यक्ति के लिए निष्ठावान होके दिन रात कार्य करूंगा। राहुल साहू महामंत्री ने कहा कि वह अध्यक्ष के साथ कंधा से कंधा मिलाकर समाज को ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेंगे।
कार्यक्रम में निर्वाचक मंडल के साथ बरुआसागर के अध्यक्ष रज्जू साहू, बबीना के अध्यक्ष लखन साहू, मऊरानीपुर के अध्यक्ष दीनदयाल साहू, जेपी साहू, व्यापारी नेता संतोष साहू, प्रभुदयाल साहू , बंटी साहू , राकेश साहू, सुनीता साहू जिला प्रभारी, सुमन साहू, ममता लश्करी, रामश्री साहू, मुदित साहू, रोहित साहू, अभिषेक साहू, दीपक साहू, चंद्र प्रकाश साहू, राकेश साहू, नितिन साहू, जीतू साहू, गौरव साहू, धर्मेंद्र साहू, दीपेश साहू आदि सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। संचालन गुरु प्रसाद साहू ने किया।

इस दौरान अंकित साहू को कार्यवाहक अध्यक्ष जिला साहू समाज बनाया गया।