शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर द्वारा चित्रकूट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया I निरीक्षण के दौरान उन्होने उपलब्ध यात्री सुविधाओं एवं साफ़-सफाई के स्तर का जायज़ा लिया तथा यात्री सुविधाओं की बढ़ोतरी सम्बंधित दिशा निर्देश दिए I तदुपरांत उन्होने RPF पोस्ट स्थित CCTV मोनिटरिंग कक्ष का निरीक्षण किया I सर्कुलेटिंग क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान श्री माथुर द्वारा हमारे राष्ट्र के गौरव का प्रतीक 100 फिट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज के संस्थापन हेतु स्थान चयनित किया गया I शीघ्र ही हमारे उत्तर प्रदेश के चित्रकूट धाम कर्वी स्टेशन पर फेहराने वाला राष्ट्रिय ध्वज क्षेत्रीय जनता को राष्ट्रिय गौरव की अनुभूति कराएगा I इसके उपरान्त उन्होंने यात्री आरक्षण कार्यालय में टिकट सेल का अवलोकन किया I
चित्रकूट स्टेशन के निरीक्षण उपरान्त श्री माथुर मानिकपुर की ओर रवाना हुए जहाँ से निर्धारित कार्यक्रम अनुसार उन्होने मानिकपुर – झाँसी रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया I जिसके अंतर्गत उक्त खंड में डबलिंग तथा विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया I
श्री माथुर द्वारा बांदा स्टेशन पर उतारकर ART (एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन) का निरीक्षण किया गया तथा अनुरक्षण सम्बंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये तदुपरांत उन्हौने बांदा स्टेशन सर्कुलेटिंग क्षेत्र में संस्थापित होने जा रहे 100 फीट के राष्ट्रीय ध्वज के कार्य की प्रगति को देखा I बांदा क्षेत्र के फ्रेट ग्राहकों से मुलाक़ात की तथा उन्हें अधिक लदान कराने हेतु प्रेरित किया, इसके अतिरिक्त उन्होंने बांदा माल गोदाम में चल रहे विकास कार्य का भी जायज़ा लिया I
गौरतलब है कि “विंडो ट्रेलिंग’ निरीक्षण” एक विशेष निरीक्षण होता है जिसमे रेल पथ एवं उसके पास के सभी इंस्टांलेशनो जैसे सिगनल, ओएचई, प्लेटफॉर्म इत्यादि का चलती हुई गाड़ी मे लगे निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से निरीक्षण किया जाता है।इसमें मानिकपुर-झाँसी के मध्य द्वितीय लाइन की प्रगति के साथ निरीक्षण के दौरान मार्ग मे पड़ने वाले स्टेशनों की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं, राइडिंग क्वालिटी विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर ट्रैकज्योमेट्री इंडेक्स मे सुधार, ओएचई की स्थिति, मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थिती, मार्ग में आने वाले माइनर व मेजर ब्रिज द्वारा अवलोकन किया जाता है।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबन्धक के साथ वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (पूर्व) सतीश चन्द्र दुबे, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, मूवमेंट निरीक्षक एस के राय सहित अन्य अधिकारीगण और पर्यवेक्षक उपस्थित रहे I