। दीनदयाल नगर में भारत माता मंदिर में शिवार्चन व महापुराण कथा मृत द्वादश ज्योतिर्लिंग स्थापना, हवन एवं भण्डारा आदि कार्यक्रम के दौरान संघर्ष सेवा समिति के तत्वावधान में समिति के अध्यक्ष संदीप सरावगी (वरिष्ठ समाजसेवी) ने बृक्षारोपण व प्रसाद वितरण किया और पौधों की देखभाल कर सहेजने का संदेश दिया। अध्यक्ष संदीप सरावगी ने कहा कि वृक्ष प्रकृति के अनमोल रत्न हैं इनकी रक्षा हम सबका दायित्व है क्योंकि पर्यावरण सुरक्षित रहेगा, तो हम स्वस्थ रहेंगे। पर्यावरण को नुकसान से अनेक बीमारियां, मानव जीवन व जीव सृष्टि को त्रस्त करेंगी। उन्होंने कहा कि हम सभी को ‘वन है तो जीवन है, जल है तो कल है’ के संकल्प के साथ पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण के प्रयास करने होंगे। इस दौरान अध्यक्ष सरावगी ने भारत माता मंदिर के अंदर हो रही शिल्पकारी का अवलोकन कर कला को सराहते हुए उक्त शिल्पकार को पुरस्कृत किया । कार्यक्रम के दौरान वृक्षारोपण के उपरान्त मंदिर परिसर में ही प्रसाद वितरण भी किया गया इस अवसर पर महामंत्री साकेत गुप्ता, फिरोज खान, लखन गौतम, राजू सेन, राकेश अहिरवार, विशाल पिपरैया, विकास पिपरैया, इंदर गौतम, धर्मेंद्र चौधरी, राकेश गुप्ता, बसंत गुप्ता, सुशांत गेडा, रामकुमार ज्ञानी, महेश साहू, सत्तार बाबा, चंद्रमोहन तिवारी, विश्वनाथ मिश्रा, रामसेवक, मयंक अन्य लोग उपस्थित रहे।