झांसी। प्रदेश में लगातार बढ़ती धर्मांतरण की घटनाओं को देखते हुए हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने संदेह व्यक्त किया कि झांसी रेलवे क्षेत्र में धर्म विशेष के अवैध धर्म स्थल बनाकर झाड़ फूंक के नाम पर हिंदुओं का धर्मांतरण बड़े पैमाने पर कराया जा रहा है। कुछ रेलवे क्वार्टर में अवैध मजारे बनाकर इस प्रकार का कृत्य किया जा रहा है। इस संबंध में हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधियों ने विनोद अवस्थी विभाग महामंत्री हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व में डीआरएम महोदय को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से अवैध धार्मिक स्थलों की सूची डीआरएम को देकर मांग की कि इन सभी अवैध धार्मिक स्थानों की जांच करा कर इन्हें हटाया जाए और इनके संचालकों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया जाए। रेलवे क्वार्टरों के अंदर अवैध धार्मिक स्थलों का निर्माण क्यों और किन की परमिशन पर किया गया। अगर इन सभी धार्मिक स्थलों के ऊपर कार्यवाही नहीं हुई तो सभी हिंदू संगठन आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगे। ज्ञापन में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष प्रभाकर अवस्थी, कोषाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कुशवाहा, चंद्र प्रकाश मित्तल, अतुल मिश्रा, बजरंग दल के जिला संयोजक अभिषेक राजपूत, सह संयोजक विकास अवस्थी, राजू ठाकुर आदि मौजूद रहे।