झांसी। जनपद के गरौठा निवासी भान सिंह ने अपनी 50 वर्षीय पत्नी गिरजा के बच्चेदानी में परेशानी थी। इसके कारण उसने गिरजा का आपरेशन कराने के लिए मेडिकल कालेज के निकट डॉ नवल खुराना के नर्सिंग होम में भर्ती कराया। नर्सिंगहोम में गत दिवस गिरज के खून की कमी बता कर उनको खून चढ़वाया गया। सूत्रों की मानें तो इलाज का ठेका 15 हजार रुपये में लिया गया। इतना ही नहीं वांछित धनराशि को जमा भी करवा लिया गया। इसके बाद जैसे ही मरीज को खून चढ़ाया गया उसकी हालत बिगड़ गयी। मरीज की गंभीर स्थित देख मेडीकल कॉलेज ले जाने का दबाव बनाया गया। परिजनों ने नर्सिंगहोम में गलत खून चढ़ाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। इस प्रकरण के संज्ञान में आने पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व नागेन्द्र शर्मा ने मुख्य चिकित्साधिकारी को जांच के आदेश दे दिए हैं। पता चला है कि बाद में मरीज गिरजा की मौत हो गई।