झांसी। जनपद के थाना बड़ागांव क्षेत्र से रात्रि में गायब हुआ लाखों रुपए कीमत की सीमेन्ट की बोरियों से भरा ट्रक जखौरा थाना पुलिस की तत्परता से उस समय पकड़ा गया जब ट्रक में लदी सीमेण्ट की बोरियों को अन्य वाहनों पर लाद कर ले जाने का प्रयास किया जा रहा था।
बताया गया है कि विनायक ट्रांसपोर्ट कम्पनी का ट्रक सीमेण्ट की बोरियों को लाद कर बड़ागांव थाना क्षेत्र में खड़ा था। रात्रि में अचानक ट्रक गायब हो गया। इस की जानकारी लगने पर पुलिस द्वारा ट्रक की तलाश की जाने लगी। बाद मेें पता चला कि झांसी के समीपवर्ती जिला ललितपुर के जखौरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर झांसी से गायब हुए ट्रक को उस समय बरामद कर लिया जब बदमाशों द्वारा उक्त ट्रक में लदीं सीमेंट की बोरियों को उतार कर ट्रैक्टर के माध्यम से अन्य जगह पहुंचाया जा रहा था। पुलिस द्वारा ट्रक सहित सीमेण्ट की बोरियां व ट्रेक्टर आदि को बरामद कर जांच शुरू कर दी है। सीमेण्ट की बोरियों से लदे ट्रक के गायब होने के पीछे तहर-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। सूत्रों का कहना है कि इसके पहले भी कई ट्रक माल सहित चोरी हो चुके हैं और उनका भी आज तक पता नहीं चल पाया। उक्त ट्रक के पकड़े जाने पर शायद अब इसकी जड़ तक पहुंचा जा सकता है यह तो पुलिस छानबीन के बाद ही पता चलेगा।