जनता से मित्रवत व्यवहार करने, अनावश्यक परेशान नहीं करने के दिए निर्देश

झांसी। रात में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस बल के मुश्तैदी को परखने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न ड्यूटी प्वांट पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी अंजाम देने के साथ ही जनता से मित्रवत व्यवहार करने तथा अनावश्यक परेशान न किये जाने जैसे अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिए📣
दरअसल, जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा अप्रिय घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले विभिन्न प्रमुख स्थानों पर रात्रि में पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर गस्त/पिकेट कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पीआरवी वाहन, थाना मोबाइल एवं चीता मोबाइल को लगातार भ्रमणशील रहकर अपनी सक्रियता बनाये रखने हेतु सख्त निर्देश दिये गये हैं। पुलिस बल की मुशतैदी परखने शुक्रवार की देर रात विभिन्न थाना क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा द्वारा स्वयं सड़कों पर उतर कर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की गयी। आने-जाने वाले व्यक्तियों से उनके आगमन एवं गंतव्य स्थान तथा रात्रि में निकलने के कारणों की जानकारी की गयी। कोरोना से उत्पन्न वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव हेतु शासन द्वारा निर्गत समस्त दिशा-निर्देशों के शत-प्रतिशत पालन हेतु लोगों से अपील की गयी।

इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल की सक्रियता को चैक करने हेतु शहर से सुदूर स्थित थाना (मऊरानीपुर, सकरार, गुरसराय आदि) क्षेत्रों में लगे पुलिस बल का औचक निरीक्षण किया गया। ड्यूटी पर उपस्थित पुलिस कर्मियों से उनके कार्यों के संबंध में जानकारी ली गयी। रात्रि में मिलने वाले व्यक्तियों को रोककर उनके रात्रि में निकलने के कारणों की जानकारी करने, आम-जनमानस से मानवीय मूल्यों के अनुरुप, मित्रवत व्यवहार करने तथा किसी को अनावश्यक परेशान न किये जाने जैसे अन्य महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश दिये गये।