मांगों संबंधित ज्ञापन सौंपा, निराकरण को कहा

झांसी। उमरे महाप्रबंधक प्रमोद कुमार के प्रथम झांसी आगमन पर यूनियनों के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर लम्बित प्रकरणों/ समस्याओं पर चर्चा कर निराकरण की मांग की।

एनसीआरएमयू के मंडल मंत्री आरएन यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन देकर विभिन्न मांगो पर चर्चा की जिसमें मुख्य रूप से 1. झांसी मंडल के तापमान को देखते हुए मंडल रेल चिकित्सालय को पूर्णतया वातानुकूलित किया जाय 2. मंडल रेल चिकित्सालय में सभी प्रकार की जांच होनी चाहिए 3. मंडल रेल चिकित्सालय में वर्षों से अल्ट्रासाउंड मशीन खराब है उसे ठीक करा कर जांच यहीं होनी चाहिए 4. पश्चिम रेलवे कॉलोनी में 2100 आवास है जिनके रख रखाव के लिए स्टाफ की भारी कमी है जिसकी वजह से कालोनी के कार्यों में बहुत परेशानी होती है, नालियों का पानी सड़कों पर और आवासों के अंदर जाता है 5. डीजल ए सी शेड में कर्मचारियों को गोंडा, बोकारो, इटारसी, कानपुर शेड की तरह ड्रेस अलाउंस का भुगतान किया जाय 6. झांसी मंडल के गेटमेनों के साथ अक्सर मारपीट होती रहती है उसकी रोकथाम की जाए 7. झांसी मंडल के गेटमेनो को 12 घंटे ड्यूटी करने पर सप्ताह में एक रेस्ट दिया जाता है इस अमानवीय कार्य को रोका जाए और सप्ताह में 2 रेस्ट दिए जाएं 8. टिकिट चेकिंग लॉबी में शुद्ध आर ओ के पानी की व्यवस्था की जाए। प्रतिनिधि मंडल में कॉ बी के यादव, अशोक त्रिपाठी, डी के खरे, ब्रजमोहन, संजीव द्विवेदी, राज कुमार, सुनील पाल, साकेत यादव, प्रदीप पाल, भावेश प्रसाद, सौरभ झा, ब्रिज शर्मा, मनोज, हयाज अहमद आदि उपस्थित रहे

इसी तरह नार्थ सेण्ट्रल रेलवे इम्प्लाइज संघ झांसी के मंडलीय अध्यक्ष रामकुमार सिंह, सचिव भानुप्रताप सिंह चंदेल, टी पी सिंह, विवेक चढ्ढा व उमर खान ने केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष वी जी गौतम के साथ महाप्रबंधक से मिले और रेलकर्मियों की विविध समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपे। इस दौरान विद्युत, इंजीनियरिंग विभाग, पश्चिम रेलवे कॉलोनी, रेलवे स्प्रिंग कारखाना सिथौली, मंडलीय अस्पताल, विद्युत व डीजल लोको शेड, रनिंग स्टाफ आदि से संबंधित मामलों में चर्चा की।

एनसीआरएमयू की ईएमएस 2 स्टोर ब्रांच के सचिव कॉम जगत पाल सिंह यादव के नेतृत्व में ब्रांच पदाधिकारियों ने महाप्रबंधक से मिलकर सीएमएलआर कारखाना में सीएमएलआर, स्टोर के कर्मचारियों के हित के लिए एक ज्ञापन देकर चर्चा। महाप्रबंधक ने मांगों के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कॉ शशी कपूर, मनोज अग्रवाल, विकास, अविनाश, नाहर सिंह, सिसौदिया, आर पी शर्मा हलीम, आर एस चौहान हेमंत, मनोज मीना, मुकेश मीना, मक्खन, हनीफ, दिनकर, संजय, देवेन्द्र कुशवाहा, संजय तिवारी, सी पी, जितेन्द्र, राम आदि उपस्थित रहे।

एनसीआरएमयू के प्रतिनिधि मंडल के केन्द्रीय सहायक महामंत्री/झांसी मंडल पर्यवेक्षक अजय सिंह यादव, मंडल अध्यक्ष एच एस चौहान, मो. शकील, मनोज जाट, शाखा सचिव अमर सिंह, एच एन शर्मा, सुनील पाल, पीके जैन ने महाप्रबंधक से मुलाकात कर झांसी मंडल की समस्यायों पर चर्चा करते हुए निराकरण की अपेक्षा की।

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष व इसके अलावा इंडियन रेलवे एम्प्लॉयीज फेडरेशन के उपाध्यक्ष एसपीएस यादव द्वारा महाप्रबंधक का स्वागत किया गया व रनिंग स्टाफ के सम्मुख आ रही समस्याओं के बावत मेमोरेंडम भी दिया गया। यूनियन के प्रतिनिधि मण्डल में केंद्रीय उपाध्यक्ष बी के उपाध्याय. मंडल अध्यक्ष आलोक वर्मा, मण्डल सचिव अरविंद राय, कारखाना मण्डल अध्यक्ष हरि बंश कुमार पांडे, राजकुमार साहू आदि शामिल रहे।

माननीय सम्पादक महोदय
प्रकाशन हेतु
प्रेस विज्ञप्ति

नार्थ सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी संघ द्वारा महाप्रबंधक प्रयागराज को ज्ञापन दिया।

नार्थ सेंट्रल रेलवे कर्मचारी संघ की तरफ से मण्डल अध्यक्ष नीरज कुमार श्रीवास्तव, मंडल सचिव कामेंद्र तिवारी, संयुक्त महासचिव राजेन्द्र अवस्थी, संघटन महासचिव एस० यु० खान ने मण्डल प्रबन्धक कार्यालय पर कर्मचारियों को हो रहे विभिन्न प्रकार के आर्थिक नुकसान जैसे DA के एरियर, बंद नाइट ड्यूटी एलाउंस, मान्यता यूनियन के 6 साल के समयावधि समाप्त होने के बाद भी रेलकर्मचारियों के वेतन से हो रही चंदा कटौती आदि विषयों पर चिंता जताते हुए कर्मचारी हित मे कदम उठाने का अनुरोध किया। बताया गया कि नयी पेंशन स्कीम, आवास भत्ता जैसे मसलों पर मान्यता प्राप्त यूनियन द्वारा की गई जुगल बन्दी से आज पोस्टिंग प्राप्त नए कर्मचारियों के साथ प्रत्येक माह लगभग 10000 रु तक का नुकसान हो रहा है। शाखा सचिव परमानन्द,
शाखा सचिव डीजल शेड अनुज अग्रवाल आदि उपस्थिति थे।