– साइक्लोथॉन कार्यक्रम से यादगार बना आजादी का पर्व

झांसी। स्वतंत्रता दिवस का 75 वां समारोह आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत झांसी समेत पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत झांसी में 75 किमी साइक्लोथॉन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने उत्साह से भाग लेकर आजादी के पर्व को यादगार बनाने में सहयोग दिया।
साइक्लोथॉन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जनरल विपुल सिंघल जी.ओ.सी टाईगर डिवीजन ने बताया कि हमारे देश की आजादी को 75 वर्ष हो गए है, इस 75 वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए साइक्लोथॉन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें फौज, सिविल प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में फौजी, एनसीसी के बच्चे और स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है। कार्यक्रम में 75 बच्चे 75 साईकिलों से 75 किलोमीटर चले है। इस कार्यक्रम का आयोजन 7 अगस्त को एतिहासिक दुर्ग लोहा गढ़ से शुरु किया गया और आज झांसी दुर्ग पर समापन हुआ है। समापन कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री आंद्रा वामसी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।