– वीरांगना की धरा पर वीर शहीदों को किया नमन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

झांसी। मण्डलायुक्त डॉ0 अजय शंकर पाण्डेय, पुलिस उपमहानिरीक्षक  जोगेन्द्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना,  पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह की उपस्थिति में सोमवार को झांसी में  75 वें स्वतन्त्रता दिवस एवं भारत छोड़ो आन्दोलन 9-अगस्त-1942 की वर्षगांठ, अमृत महोत्सव, के अवसर पर पुलिस लाइन झांसी से पुलिस अधि0गण/कर्म0गण/रि0 महिला आरक्षीगण सहित पुलिस बल के साथ राष्ट्र गीतों से ओतप्रोत बैण्डों की धुनों पर कदमताल पर शहर क्षेत्र में पैदल मार्च किया गया।

पैदल मार्च पुलिस लाइन से इलाइट चौराह, जीवन शाह चौराहा होते हुए रानीलक्ष्मी बाई सैन्ट्रल पार्क पहुंचा। पैदल मार्च में पीएसी व आर्मी बैण्ड के जवानों ने प्रतिभाग किया गया। इसके उपरांत वीरांगना रानीलक्ष्मी बाई पार्क पर स्वतन्त्रता संग्राम सैनानियों के चित्रो पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये गये तथा काकोरी रेल घटना के वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके बलिदानों को याद किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उन शहीदों को याद करते हुए कहा कि भारत को आजादी दिलाने के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता है। इसके बाद वीरांगना रानीलक्ष्मी बाई पार्क पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर शहीदो को नमन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर श्री अरुण कुमार चौरसिया, आरटीसी प्रभारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।