झांसी। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे कर्मचारी संघ (एनसीआरकेएस) झांसी मंडल ने मांगों को लेकर धरना दिया। धरने में यूनियन के मंडल और शाखा पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। इसमें राजेंद्र अवस्थी, एसयु खान, शरीफ अहमद, नीरज श्रीवास्तव, विनय नामदेव, परमानंद, अजय गुप्ता, सुनील राजू, सोने राम धाकड़, बलराम पचौरी और बांदा शाखा सचिव इंद्रमणि आदि शामिल रहे। धरने में रेल कर्मचारियों ने भी भागीदारी कर एनसीआरकेस की तमाम मांगों से सहमति जताते हुए इसे सराहनीय कदम बताया। इस मौके पर यूनियन के पदाधिकारियों ने एनपीएस, जप्त मंहगाई भत्ता के एरियर, बंद रात्रि ड्यूटी भत्ता, चंदा चोरी , विभागीय अनियमितताओं तथा पीने के पानी की अव्यवस्था पर असंतोष जताते हुए मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन दिया है। बांदा ब्रांच सचिव इन्द्रमणि ने नये मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष कुमार को पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं देते हुए प्रशासन को अपना पुरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर मंडल सचिव कामेन्द्र तिवारी ने धरने मे शामिल पदाधिकारियों एवं सभी रेलकर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह संघर्ष मांगे माने जाने तक रुकनेवाला नहीं है कर्मचारी अब चंदा चोरों के झांसे से बाहर आकर एनसीआरकेएस को समर्थन देने लगा है। उन्होंने मांगे पूरी न होने पर प्रशासन को क्रमिक अनशन, भुख हड़ताल और आमरण अनशन की धमकी दी और अगले दौर के संघर्ष के लिए कमर कसने का अह्वान किया।