– स्वर्गीय श्री सीताराम गुप्ता की मूर्ति पर संदीप सरावगी ने किया माल्यार्पण

झांसी। गहोई वैश्य पंचायत झांसी के तत्वधान में गहोई समाज के मार्गदर्शक स्वर्गीय श्री सीताराम गुप्ता (पूर्व प्राचार्य) की मूर्ति का अनावरण किया गया। नव स्थापित प्रतिमा पर संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष/समाजसेवी संदीप सरावगी ने माल्यार्पण किया। समारोह को संबोधित करते हुए संदीप सरावगी ने गहोई समाज में जन्म लेने को गौरवान्वित महसूस करते हुए कहा कि इसी समाज में जन्मे स्व श्री सीताराम गुप्ता जो गहोई समाज सेवा व सर्वसमाज सेवा करते बड़ा गांव मुक्ति धाम के जनक व गहोई पंचायत के अध्यक्ष और युवाओं को शिक्षा में संचार ज्योति देने वाले प्रधानाचार्य गहोई समाज को गोरांवित करने वाले मार्ग दर्शक हैं। वह स्व श्री सीताराम गुप्ता की स्मृति में मूर्ति के अनावरण पर माल्यार्पण कर शत शत नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। संदीप सरावगी संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष ने कहा बुंदेलखंड झांसी में जन्मे स्व श्री सीताराम गुप्ता गहोई समाज के बंधुओ को सेवा भाव की जो दिशा दिखाई उस पर चलने का हम संकल्प लेते हैं। स्व गुप्ता जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए मरते दम तक सेवा करते रहेंगे
उन्होंने बताया कि कोई पग चिन्ह बनाता है कोई पग चिन्हों पर चलता हमारे शिक्षा गुरु ने जो पग चिन्ह बनाए है उनके पग चिन्हों पर चलने का प्रयास करते रहेंगे। कार्यक्रम में गहोई जागृति मंच के अध्यक्ष साकेत गुप्ता उपाध्यक्ष मनोज रेजा, शिवम गुप्ता, सुशांत खेड़ा, बसंत गुप्ता, राजकुमार डेगरे, फिरोज खान, लखन गौतम, राजू सेन, राकेश अहिरवार, विशाल पिपरैया, विकास पिपरैया, इंदर गौतम, धर्मेंद्र चौधरी, पटेल पुरी, केतन तिवारी, आशीष कुरेले, राजकुमार, रोहित आर्य, राजकुमार, नितिन सरावगी, शिवम गुप्ता, ऐश्वर्या सरावगी, सोमिल गुप्ता (काँन्हा), कृष्णा सोनी, राजू सेन व समाज के पंच एवं सरपंच, गहोई समाज के बंधु एवं सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे।