झांसी। उत्तर प्रदेश सरकार ने विश्वविद्यालय को 1 सितम्बर से भौतिक रूप से कक्षाएं खोले जाने को लेकर आदेश जारी कर दिए है, वही आनलाईन शिक्षा के लिए 16 अगस्त से ही आदेश जारी किये हैं। इसी को लेकर बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति ने पिछले दिनों हुई बैठक में कहा कि अब शासन के भी सख्त आदेश है, और कोरोना काल में जो शिक्षा को लगातार हानि हुई है, उसकी भरपाई एक दम कर पाना सम्भव नहीं है, दूसरी और छात्र भी विश्वविद्यालय आकर अपनी कक्षा में बैठकर पढना बहुत याद कर रहे होगें। प्रदेश सरकार के आदेश को देखते हुए प्रदेश और जिला में कोरोना कि स्थित को देखकर 16 अगस्त से आनलाईन और 1 सितम्बर से आफ लाईन कक्षाएं लगाने कि विभाग तैयारी करें | हालांकि सभी छात्रों से अनुरोध किया गया है कि वह फिलहाल विश्वविद्यालय के कार्यालय आदेश का इंतजार करे, तभी अपने शहर से गाँव से झाँसी आने कि तैयारी करें। संभावना है कि वर्तमान हालत के हिसाब से बुंदेलखंड विश्वविद्यालय 1 सितम्बर से खूल जायेगा, परन्तु किन नियमों के साथ खुलता है, किस वर्ष के छात्रों के लिए खुलता है यह विश्वविद्यालय कार्यालय आदेश आने के बाद ही पता चलेगा |