– कुलपति ने किया निरीक्षण, सराहा

झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के उन छात्रों के लिए खुशखबरी है जो विषेश रूप से शारीरिक विभाग व खेल क्षेत्र में रुचि रखते हैं। दरअसल, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में खेल मैदान के अंदर बास्केटबॉल कोर्ट बन कर तैयार हो गया है। इस कोर्ट के बनने के बाद फिजिकल एजुकेशन के छात्रों के साथ ही राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की तैयारी भी कर सकेंगे।

गौरतलब है कि बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में लम्बे समय से छात्रों द्वारा बास्केटबॉल कोर्ट की मांग की जा रही थी। इसके मद्देनजर कुलपति प्रो जेवी वैशंपायन ने कोर्ट बनाने की स्वीकृति प्रदान की गई थी। इसके चलते बहुत ही अच्छा बास्केटबॉल कोर्ट बनकर तैयार हुआ है, यह कोर्ट बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के खेल मैदान में चार चांद लगा दिए हैं। बताया गया है कि बास्केटबॉल कोर्ट का माप 31 गुणें 19 मीटर है। सतह से इसकी ऊंचाई 3.05 मीटर है, चारों तरफ 2 मीटर का सेटबैक भी बनाया गया है। सोमवार को कुलपति बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय ने भी इस मैदान का निरीक्षण किया। इस मौके पर बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के संम्पति अधिकारी डीके भट्ट भी मोजूद रहे। कुलपति ने इस कार्य कि सराहना की। बताया गया कि अब बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय बास्केटबॉल के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल की तैयारी भी कर सकता है|