एमडीएसए व संघर्ष सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में शुरू हुआ क्रिकेट का महाकुंभ

Jhansi बुंदेलखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। इस धरा से कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर बुंदेलखंड का नाम रोशन किया। इसी क्रम में 12 टीमों के 180 खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अधिकृत एम.डी.एस.ए संघर्ष लीग में 22 दिन तक चलने वाले क्रिकेट के महाकुंभ का हुआ भव्य आगाज।

झांसी जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अधिकृत एम.डी.एस.ए संघर्ष लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच आजाद स्पोर्टिंग बनाम सुपर नोवा के मध्य खेला गया। क्रिकेट महाकुंभ की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ समाज सेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी द्वारा इंग्लैंड से आए मुख्य अतिथि प्रदीप श्रीवास्तव ( डारेक्टर यूफलेक्स ), विशिष्ठ अथिति दैनिक जागरण महाप्रबंधक प्रशांत सिंह एवं ग्रुप कैप्टन मनोज श्रीवास्तव, विकास पटेल (अवध फूड) को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। स्कूल के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। इसके पश्चात समस्त अतिथियों ने टीम के खिलाड़ियों एवं मैनेजमेंट से परिचय प्राप्त किया। मुख्य अतिथि द्वारा दोनों टीमों के कप्तानों की मौजूदगी में टॉस फेंका गया। जिसमें आजाद स्पोर्टिंग द्वारा पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया गया।

आजाद स्पोर्टिंग के कप्तान प्रांजल शुक्ला ने शानदार ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली। 61 गेंदों मे 101 रन में 14 चौके 4 छक्के शामिल रहे। एवं अनुज तिवारी ने 24 गेंदों मे 53 रन 1 चौका 6 छक्के के साथ बनाए। आजाद स्पोटिंग टीम द्वारा 217 का विशाल स्कोर खड़ा किया गया। सुपरनोवास की पूरी टीम 56 रन पर ही सिमट गई। जिसमें रुपेश चतुर्वेदी ने 12 रन देकर 4 विकेट झटके, अनुज तिवारी ने 19 रन देकर तीन विकेट झटके, एवं शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करने पर प्रांजल शुक्ला को उनके शतकीय पारी पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ऑर्गेनाइजिंग कमेटी द्वारा दिया गया। 11 सौ रुपए दोनों टीमों को सलीम प्रवेश के पिता की ओर से उनके जन्मदिवस पर बच्चों को उपहार भेंट किया गया।

मैच के अंपायर विपुल एवं यादवेंद्र सिंह रहे। स्कोरिंग पीयूष नामदेव द्वारा की गई। कार्यक्रम में उपस्थित अथितियोंं में जयदीप खरे (हिंदू जागरण मंच), एस कुमार, इंस्पेक्टर समर सिंह, जेडीसीए ज्वाइंट सेक्रेट्री रवि शंकर चौबे, भाजपा महामंत्री अमित साहू, स्किल इंडिया डायरेक्टर नीरज सिंह, सहित एमडी ऐसे कमेटी में प्रमुख रूप से मोहम्मद आरिफ ,सुमित कुलकर्णी ,परवेज खान, हिमांशु सोनी, अमन हयारण, इमरान अली हाशमी ,मोहम्मद शाहिद, हरीश कुशवाहा, विजय दातार, महेंद्र रजक राजू सेन, महेंद्र रायकवार एंव संघर्ष सेवा समिति की ओर आभार एवं मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार शशांक श्रीवास्तव द्वारा दिया गया दिया।