Jhansi । 3 जून को लगभग 11 बजे मालगाडी (झॉसी मिक्स स्पेशल/ कोयला लोड) में इंजन से 15 वें बाक्स से धुंआ निकलते बसई गांव के पास देखा गया। बाक्स में कोयला में आग लगने की संभावना को देखते हुए इसकी सूचना दी गई और मालगाड़ी को बबीना स्टेशन पर रोक दिया गया। रे0सु0ब0 आउट पोस्ट बबीना से स्टाफ द्वारा 11.29 बजे मालगाडी को बबीना स्टेशन आने पर अटैण्ड किया। जांच पड़ताल में पता चला कि इंजन से चौथा बॉक्स नं0 एनसीआर 10069760388 एवं 14 वाँ बॉक्स एनसीआर 22130974396 से धुंआ उठ रहा है।

सूचना मिलने पर मौके पर आर्मी की फायर ब्रिगेड की गाड़ी 11.45 बजे पहुंच गई और आग बुझाने की कवायद शुरू कर दी गई। इसके बाद पुलिस फायर सर्विस की फायर ब्रिगेड 12.20 बजे पहुंची। दोनों गाड़ियों के द्वारा पानी डालकर धुयें को पूर्णतः बुझा दिया गया। इसके बाद गाडी 14.30 बजे गंतव्य को रवाना हुयी। जानकारों का कहना है कि भीषण गर्मी के कारण घर्षण से उक्त दोनों बाक्स में भरा कोयला सुलगने लगा।