झांसी। रविवार को प्रातः 5.55 बजे झांसी रेल मंडल के बसई में कोयले से भरी मालगाड़ी कपलिंग टूटने की वजह से दो हिस्सों में बंट गई। इससे दो घंटे तक इस रूट का यातायात प्रभावित रहने से छह यात्री ट्रेनें व 15 मालगाड़ी अपने निर्धारित समय से एक घंटे विलंबित रहीं।

बताया गया है कि रविवार को छत्तीसगढ़ से चलकर कोयला लेकर 59 वैगन की मालगाड़ी झांसी की ओर आ रही थी। प्रातः 5.55 बजे झांसी रेल मंडल के वसई सेक्शन में कपलिंग टूटने से मालगाड़ी के 37 वैगन इंजन के साथ चले गए, जबकि 22 पीछे छूट गए। यह देख कर गार्ड ने लोको पायलट से संपर्क कर आगे जा रही गाड़ी को रुकवाया, लेकिन तब तक इंजन बाकी वैगन लेकर लगभग आधा किलोमीटर आगे बढ़ चुका था।

इस घटनाक्रम से झांसी-भोपाल रूट का यातायात ठप हो गया। सूचना पाकर रेलवे का अमला मौके पर पहुंच गया। इसके बाद गाड़ी के दोनों हिस्सों को अलग-अलग इंजनों के जरिये झांसी लाया गया। सुबह 7.33 बजे ट्रैक चालू हो पाया।

यह गाड़ियां रहीं प्रभावित झांसी-भोपाल ट्रैक प्रभावित होने से 12715 सचखंड एक्सप्रेस, 12617 मंगला एक्सप्रेस, 22221 मुंबई- हजरत निजामुद्दीन राजधानी, 12611 चेन्नई-निजामुद्दीन गरीब रथ, 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस व 00633 यशवंतपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से दो से ढाई घंटे तक की देरी से चलीं। इस दौरान ट्रैक पर 15 मालगाड़ियां भी प्रभावित रहीं।