थाना प्रेमनगर पुलिस, स्वाट एवं सर्वेलंस टीम की संयुक्त कार्यवाही

झांसी। लोक सभा चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के मद्देनज़र जनपद झाँसी में शांति व्यवस्था व चेकिंग संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहन तथा अपराधों की रोकथाम के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना प्रेमनगर शिव कुमार सिंह राठौर मय हमराही व एसओजी टीम के प्रभारी उ0नि0 जितेन्द्र सिंह तख्खर मय हमराहीयान की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 12 मई की तड़के में एसी लोको शेड जंगल में छापा मारा।

इस कार्यवाही में मौके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके के कब्जे से 11 अदद तमन्चा जिसमे 07 अदद तमन्चा 315 बोर चालू हालत में व 02 अदद तमन्चा 315 बोर मरम्मत हेतु व एक अदद तमन्चा 32 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व शस्त्र बनाने के उपकरण (जैसे- धौंकनी, छेनी हथौड़ा, लकड़ी नाल नुमा पाइप, आरी, रेती, चाइनीज लाइट आदि) बरामद किये गये।

पकड़े गए आरोपियों के नाम रंजीत यादव पुत्र छोटेलाल यादव नि० वनवास पोस्ट कमरारी थाना जिगना दतिया (म०प्र०), धर्मेन्द्र यादव पुत्र जाधव सिंह यादव नि० आजादपुरा गढिया गाँव थाना प्रेमनगर, राकेश पुत्र रामसेवक झा नि० राजीव नगर नगरा थाना प्रेमनगर बताए गए हैं।